केन्द्र व्यवस्थापकों को सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के दिये गये निर्देश
बहराइच 23 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 हेतु 23 से 25 अगस्त व 30 एवं 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में सम्पन्न होने वाली की लिखित परीक्षा के प्रथम दिन की प्रथम पाली की परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला के सहित भ्रमणशील रहे जिले के अन्य अधिकारी। डीएम व एसपी ने परीक्षा केन्द्र राजकीय पॉलीटेक्निक मोहम्मदपुर (आईटीआई कैम्पस), नानपारा रोड बहराइच, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चौराहा व स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा। उल्लेखनीय है कि 4608 परीक्षार्थियों के लिए जनपद में बनाये गये 11 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा में 1524 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 1404 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






