रात में बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर वापस लौटे बिरला
-संयुक्त किसान मजदूर संघर्ष समिति को देना था भुगतान संबंधी ज्ञापन
दूसरी बार स्पीकर बनने के बाद ओम बिरला पहली बार दौरे पर देर रात इटावा पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं बिरला आमजन, मजदूरों व किसानों से बिना मिले वापस लौट गए। इस बीच अध्यक्ष मुरलीधर मीणा के नेतृत्व में किसानों के भुगतान को लेकर ज्ञापन देने आए संयुक्त किसान मजदूर संघर्ष के कार्यकर्ताओं को निराश लौटना पड़ा।
संघर्ष समिति सचिव भोजराज नागर ने बताया कि क्षेत्र के किसान, मजदूर शाम 7 बजे तक बिरला को अपनी समस्याएं बताने के लिए इंतजार करते रहे। लेकिन सांसद बिरला को क्षेत्र के किसानों, मजदूरों से नहीं बीजेपी नेताओं से ही मिलना था। इसलिए रात्रि 9 बजे बाद इटावा पहुंचे। सचिव नागर ने बताया कि वर्ष 2022 में कृषि उपजमंडी इटावा में कृष्णा ट्रेंडिंग कम्पनी द्वारा लूटे गए 102 पीड़ित किसान अपनी जिंस का बकाया भुगतान मंडी समिति इटावा से कराने की मांग को लेकर स्पीकर बिरला को ज्ञापन देने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक इंतजार करते रहे। लेकिन देर रात तक भी जब बिरला नहीं पहुंचे तो उन्हें बिना स्पीकर से मिले ही अपने गांव लौटना पड़ा। इससे क्षेत्र के आमजन, किसानों व मजदूरों मेें भारी रोष है। संयुक्त किसान मजदूर संघर्ष समिति इटावा जल्द ही राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।
ज्ञापन देने आए किसानों-मजदूरों में ये रहे मौजूद
संघर्ष समिति सचिव भोजराज नागर ने बताया कि ज्ञापन देने आए किसानों में समिति संयोजक गजानन्द गौड, नेमीचंद पारेता, मांगीलाल सुमन, मुरलीधर मीणा, मुकेश गुर्जर, कन्हैयालाल, गुलाबचंद मीणा, चेतन प्रकाश मीणा, प्रेम पेन्टर, गोपाल लाल महावर, भवानी शंकर कुशवाह, रघुनाथ महावर, धनराज मीणा, महेन्द्र सुमन सहित क्षेत्र के सैंकड़ों किसान व मजदूर मौजूद रहे।
28 अगस्त को बुलाई संयुक्त बैठक
अखिल भारतीय किसान सभा इकाई खातौली के संयोजक भवानी शंकर कुशवाह ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ आगामी रणनीति बनाने के लिए 28 अगस्त को संयुक्त किसान मजदूर संघर्ष समिति इटावा और अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी पीपल्दा-इटावा की संयुक्त मीटिंग बुलाई जा रही है। इस मीटिंग में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव हंसराज चौधरी मौजूद रहेंगे। उन्होंने पीपल्दा-इटावा क्षेत्र के किसानों व मजदूरों से अपने हक अधिकारों को बचाने के लिए की जा रही मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






