चितौड़गढ़ दिनाक 29 अगस्त 24 डॉ अम्बेडकर नागरिक संघ चितौड़गढ़ ने खेल दिवस पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हर्षिता को सम्मानित किया। इंडो नेपाल चैंपियन शिप में सिल्वर मेडल मिला ।जिलाध्यक्ष बाबू लाल बैरवा ने अतिथियों का स्वागत किया। बाल कल्याण समिति सदस्य नीता लोट एवम् मोहन देवी ने उपरना ओढ़ा कर, महामंत्री भगवान लाल ने डॉ अम्बेडकर की तस्वीर भेंट कर, देवी लाल दमामी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपाचार्य पद पर पदोन्नत भगवान लाल का बाबू लाल बैरवा एवम् डॉ सोहन लाल मेघवाल ने अभिनंदन किया। निर्मल देसाई ने अधिवक्ता एवम् समाजसेवी गोवर्धन लाल बारेसा को भीम रत्न सम्मान से प्रतिनिधि अनिल बारेसा को भेट किया। कार्यक्रम में आरती चनाल, मानवी लोट, सुनील, सीमा, चिराग सालवी कन्हैया लाल, दिलखुश वर्मा उपस्थित रहे। आभार अजाक के महामंत्री अनिल बारेसा ने किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






