बहराइच 06 सितम्बर। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम गरेठीगुरूदत्तसिंह में 02 सितम्बर को देर रात्रि हिंसक वन्य जीव के हमले में मृतक अंजली पुत्री कमल के वारिस कमल पुत्र भगई, निवासी ग्राम गरेठीगुरूदत्तसिंह, तहसील महसी, बहराइच के बैंक खाते में अहैतुक सहायता (जनहानि) के रूप में रू. 05.00 की सहायता राशि 04 सितम्बर 2024 को हस्तान्तरित कर दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






