रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। थाना पयागपुर के झींगुर पुरवा, दाखिला लालपुर में एक विवाहिता लाखों का जेवर नगदी लेकर रातों-रात अज्ञात प्रेमी के साथ फरार हो गई,
जिसकी सूचना विवाहिता के पति अरुण कुमार की तरफ से स्थानीय थाना पयागपुर में दिया गया! जिस पर पुलिस ने महिला की गुमशुदा की रिपोर्ट पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है, अरुण कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी पूजा रात करीब 11:00 बजे जब परिवार के लोग सो गए उसी बीच पूजा जेवर कपड़ा नगदी व अपने साथ 3 वर्ष का बालक दुर्गेश कुमार को लेकर अज्ञात युवक के साथ फरार हो गई, सुबह होने पर परिवार के लोग काफी खोजबीन किया लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया जिस पर पुलिस ने पति के तहरीर के आधार पर गुमशुदगी पंजीकृत कर लिया है, चौकी प्रभारी खुटेहना नितिन उपाध्याय ने बताया कि गुमशुदगी पंजीकृत कर लिया गया है महिला की तलाश की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments