Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 27, 2025 2:39:42 PM

वीडियो देखें

स्लग। बाबा मासूम शाह (रह0) के वें उर्स मुबारक पर उमड़ी अक़ीदतमन्दों की भीड़।

स्लग। बाबा मासूम शाह (रह0) के वें उर्स मुबारक पर उमड़ी अक़ीदतमन्दों की भीड़।

रिपोर्ट : रियाज़ अहमद

 

 

मुल्क की तरक़्क़ी, खुशहाली, एकता, शांति और भाई चारे की मांगी गई दुआंए जगह जगह पर लोगों ने उर्स में आए जायरीन के लिये लगाई सबील व लंगर खाना।

 

एंकर, बाबागंज बहराइच। मशहूर हजऱत बाबा मासूम सा शाह (रह0) के 3 दिवसीय उर्स पाक का पहला दिन उद्घाटन के मौके पर प्रमुख जेपी सिंह व, प्रधान हाजी मोहम्मद अनवर, मंडल अध्यक्ष विजय तिवारी, मोहम्मद अख्तर, ग्राम प्रधान इरशाद अली, अकील अहमद किंतुरी बाबा, पप्पू शाह, मोबीन खान, मोहम्मद हाशिम आछन ठेकेदार, इंसान अली वारसी, रज्जब, जमील, हसमत की उपस्थिति रही हजारों अक़ीदतमन्दों ने कुल शरीफ की तक़रीब में शिरकत कर मज़ार पर हाज़िरी देते हुवे अपनी बे पनाह मोहब्बतों का नज़राना पेश किया व आस्ताना हजरत बाबा मासूम शाह इन्तिज़ामिया कमेटी के सदर डॉक्टर अख्तर, अली की रहनुमाई मे कुल शरीफ का आगाज़ मौलाना ज़ाहिर अली की तिलावत कलाम अल्लाह से शुरू व नात मनकबत का नज़राना पेश किया। कुल की तक़रीब को खिताब करते हुवे नौजवान आलिम ए दीन शाही इमाम मौला क़ादरी ने कहा कि अल्लाह वालों की बारगाह में हमेशा अदब व एहतिराम के साथ ही आना चाहिये क्यों कि बे अदब को कुछ भी नसीब नही होता उन्होंने कहा कि विलायत एक अज़ीम मनसब है जो अल्लाह पाक अपने नेक बन्दों को बड़ी इबादत व रियाजत, तक़वा और तहारत के बाद अता फरमाता है।मौलाना ने कहा कि औलिया किराम ने हमेशा शफ़क़त व मोहब्बत का रवैया अख्तियार फरमाया औलियाकिराम रसदो हिदायत के चराग होते हैं जो भी उनके नक़्शे कदम पर चलता है महबूब ए खुदा हो जाता है लिहाजा आज बहुत सदीद जरूरत है कि हम अपने अकायद व आमाल कुरआन व सुन्नत के मुताबिक करें और अल्लाह की मख़लूक़ के साथ शफ़क़त व मोहब्बत का मामला करें। तक़रीब को मौलाना मुफ़्ती खिताब करते हुवे अल्लाह वालों की शान और उनके फ़ैज़ का जिक्र किया। कुल पढ़ने के बाद की दुआ और सलात व सलाम के बाद कुल शरीफ के प्रोग्राम का एखतिताम हुआ। इन्तिज़ामिया कमेटी की जानिब से आय हुवे लोगों के दरमियान तबर्रुक और लंगर तकसीम किय हज़रत बहराइच बाबा मासूम शाह के आस्ताना पर पहुंचकर मज़ार की निशानदेही करते हुवे उनकी हाज़िरी कराई थी। वह मखदूम अशरफ थे। कुल की तक़रीब में मर्दों के साथ साथ खुवातीन की भी बड़ी तादाद मौजूद थी। इस मौके की तरफ से कई जगहों पर जायरीन के लिये सबील का भी इन्तिज़ाम किया गया था। कुल की त

समेत कसीर तादाद में मदारिस के असात्ज़ा तलबा भी मौजूद थे।

 

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *