रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइचl शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा में स्थित मदरसा इस्लामिया कुरानिया में सामाजिक संगठन नाजिरपुरा विकास मंच की ओर से पैगंबर इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स अ व) के जन्म दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl इस शिविर में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंखों की जांच, शुगर की जांच एवं बीपी का चेकअप किया गया तथा शिविर में मौजूद डॉक्टर सैयद जफर हुसैन, डॉक्टर मकबूल हैदर जाफरी व डॉक्टर ए एम खान ने मरीजों का उपचार कर दवाई लिखी जो वहीं पर निशुल्क उपलब्ध कराई गईl यह स्वास्थ्य शिविर आफताब अहमद जिला संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष प्रभारी के नेतृत्व में संपन्न हुआl जिसमें लगभग 400 रोगियों का इलाज हुआlअंत में नाजिरपुरा विकास मंच के संयोजक शादाब हुसैन की ओर से एक अवॉर्ड आफाक अहमद एवं उनकी टीम को कुशल स्वास्थ्य शिविर आयोजन के संबंध में मोहल्ला नाजिरपुरा के सभासद प्रतिनिधि मिर्जा शकील बेग, सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अकरम सईद की ओर से दिया गयाlइस शिविर में डॉक्टर जफर हुसैन,डॉक्टर मकबूल हैदर जाफरी,आफाक अहमद,हसीब बेग, उमेश चंद्र, शिवपूजन यादव, बंसीलाल,डॉक्टर एम खान,जैद मन शादी,जावेद अली, तंजीला शकील, चांदनी आफताब,अल्तमश अंसारी व शफी अहमद आदि उपस्थित थेl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






