Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 27, 2025 4:41:03 AM

वीडियो देखें

श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु

श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु

रिपोर्ट : रियाज अहमद

 

बहराइच। शहर के श्री सिद्धनाथ धाम मठ मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार देर शाम को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे।

स्वामी जी के मधुर और भक्तिमय भजनों पर नृत्य करते हुए पुष्प वर्षा कर मिठाईयां बांटी

गई।

कथा व्यास वरिष्ठ महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी रवि गिरी जी महाराज ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी जी महाराज ने बताया कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है। भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है। भागवत कथा के आयोजन से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। भगवान श्रीकृष्ण की रूप में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे। कथा व्यास श्री स्वामी गिरी जी महाराज ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान

अवतरित होकर उस संकट को दूर करते हैं। भगवान शिव और भवगान विष्णु ने कई बार पृथ्वी पर अवतार लिए हैं। भक्तों की पुकार पर दैत्य दानवों के संहार के लिए भगवान स्वयं धरती पर प्रकट हुए और दुष्टों का हर युग में संहार किया।इसी तरह भगवान

श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रभु श्री राम एवं भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया। इस अवसर पर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित व पड़ोसी देश नेपाल के पुरुष व महिलाएं स्वामी जी का आशीर्वाद लिया।यहाँ पर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर किरण गिरी जी हरिद्वार, नागा बाबा ह्रदेश गिरी, रीता गिरी, नागा साधु उमाकांत गिरी, वयोवृद्ध सन्त कोठारी किशोर गिरी जी महाराज, आरएसएस समरस्ता प्रमुख अवध प्रांत राज किशोर जी

ऋषभ तिवारी, श्री मती पुष्पा मिश्रा, मनोज गुप्ता, कमल शेखर, शैलेन्द्र कुमार ,आदित्य भान सिंह सहित भक्तों ने आरती व पूजा पाठ किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *