हजरत सयैद बाग़ वाले बाबा का सालाना उर्स सम्पन्न, जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान
कोटा। कोटा के चश्मे की बावड़ी क्षेत्र में हज़रत सयैद बाबा बाग़ वाले रहमतुल्लाह अलैह का सालाना अस्सी वां उर्स बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया।
उर्स कमेटी के सदर जावेद खान ने बताया कि पहले दिन कुरान ख्वानी, मीलाद शरीफ व चादर शरीफ पेश की गई। दूसरे दिन लंगर व दुआएं तथा तीसरे दिन कव्वाली सौहार्द कार्यक्रम में कव्वाल हिफ्जुर्रहमान हकीमी एन्ड पार्टी ने कव्वाली कार्यक्रम पेश किया।
निजामत पूर्व पार्षद उमर सीआईडी ने किया।
सरपरस्त पूर्व पार्षद शमीम भाई, सरोज खान, सलमान, चिन्टू, हाजी अब्दुल रशीद चूड़ी वाले, इमरान खान, नायब सदर शाहिद खान, फिरोज खान, बॉबी फैजान खान, नावेद खान, जाकिर हुसैन, एडवोकेट मोईन अंसारी, रमजानी आदि ने कार्यक्रम में शरीक अतिथि पूर्व विधायक व कोटा-बून्दी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल, पूर्व नगर विकास न्यास चेयरमैन व शहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस रविन्द्र त्यागी, राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन आबिद कागजी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोइजुद्दीन, कार बजार अध्यक्ष अब्दुल रहीम खान, पार्षद सोनू अब्बासी, राजू भाई आदि का सम्मान किया। मुल्क में अमन चैन की दुआएं कर लंगर तकसीम किया गया।
कार्यक्रम में प्रह्लाद गुजंल ने कहा कि पीरों, वलियों के जीवन से प्रेरणा लेकर एकता का सन्देश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लें। महिलाओं की ओर से सलमा खान, नजमा खान, जाहिदा खान, परवीना कुरैशी ने सूफी मुन्नी बाई का सम्मान किया। हजरत डॉक्टर मौलाना शौकत अली व हाफिज मोहम्मद अली ने फातिहा ख्वानी दुआएं की। रंग की महफिल व कुल की रस्म अदायगी के साथ उर्स संपन हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






