बहराइच 08 अक्टूबर। गोआश्रय स्थलों के सफल संचालन हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि चरागाह व गोचर की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर अधिक से अधिक क्षेत्रफल में चारा की बुआई करा दें ताकि गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के लिए हरे चारे की कमी न रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन अभियान संचालित कर निराश्रित गोवंशों को आस-पास के आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान के अन्तर्गत पकड़े गये निराश्रित गोवंशों का विवरण भी सुरक्षित रखा जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थलों में संरक्षित बीमार व कमज़ोर गोवंशों को स्वस्थ गोवंशों से अलग रखकर उनकी विशेष देखभाल भी की जाय। डीएम ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला पंचायत व नगर निकायों अन्तर्गत संचालित गो संरक्षण केन्द्रों में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण तथा केयर टेकरों के भुगतान इत्यादि की कार्यवाही समय से सुनिश्चित की जाय। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत संचालित गोवंशों का नियमित निरीक्षण करते रहें। सहभागिता योजना अन्तर्गत परिवारों को दान किये गयेे गोवंशों का सत्यापन भी करते रहें।
डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवाचार के माध्यम से गोशाला में उपलब्ध गोबर का सुदपयोग कर गोशाला को स्वावलम्बी बनाने का प्रयास किया जाय। डीएम ने कहा कि गोशाला की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु क्रिटिकल योजना के तहत मांग कर ली जाय। डीएम ने यह भी सुझाव दिया गोशालाओं को मौसमों के अनुकूल बनाने के लिए आवश्यकतानुसार पौधरोपण भी करा दिया जाय। डीएम ने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से गोआश्रय स्थलों का भ्रमण कर संरक्षित गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा के माकूल बन्दोबस्त किये जाएं। बैठक के दौरान डीएम ने अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक का संचालन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद आईएएस, सदर के राकेश कुमार मौर्या, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर के दिपेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






