चित्तौड़गढ़ दिनाक 11 अक्टूबर 24 महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में 10, 11 अक्टूबर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्व विद्यालय अंतर महाविद्यालय हेन्डबोल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । द्वितीय दिवस सेमीफ़ाइनल महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ तथा आर एन टी महाविद्यालय कपासन तथा सुयश कॉलेज राशमी एवं राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा के मध्य खेला गया । फाइनल में आरएनटी महाविद्यालय कपासन तथा राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा के मध्य हुआ । राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा के प्रभारी निर्मल देसाई ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा नवीन महाविद्यालय है ।सुविधाओं के बिना भी प्रतियोगिता में द्वितीया स्थान प्राप्त किया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ भारती मेहता एवं विश्व विद्यालय चयन कर्ता वीरेंद्र कुमार ,विश्व विद्यालय पर्यवेक्षक डॉ फतेह सिंह भगोरा ने राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की ।
इस अवसर प्रति टीम के कोच कान सिंह राठौड़ तथा महीपाल सिंह ने खिलाड़ियों दिनेश जाट, अमित सुखवाल, दीपक ढोली, गोविन्द गुर्जर, नरेन्द्र पाल नाथ, पंकज जाट, राहुल रावत सहित सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए अगले वर्ष विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अग्रिम शुभकामना दी ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






