किसान सभा ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र
कोटा/ सुल्तानपुर। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।
अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल धाकड़, मन्त्री हंसराज चौधरी, मीडिया प्रमुख विजय राघव, संयुक्त मंत्री दिनेश शर्मा सहित किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
मीडिया प्रमुख विजय राघव ने बताया कि किसान सभा की ओर से एमएसपी पर फसलों की खरीद शुरू करने, खाद की काला बाजारी एवं अटैचमेंट देने पर रोक लगाने, नष्ट फसलों का मुआवजा देने एवं नहरों में में पानी तुरंत छोड़ने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है।
रबी की बुवाई के लिए नहीं मिल रहा डीएपी व यूरिया
किसान नेता दुलीचंद बोरदा ने बताया कि कोटा संभाग में अतिवृष्टि व बेमौसम बरसात से फसलों में भारी खराबा हुआ है। एमएसपी पर अभी तक खरीद चालू नहीं हुई है। रबी सीजन में बुवाई के लिए डीएपी व यूरिया समुचित मात्रा में उपलब्ध नहीं है। खाद में अटैचमेंट के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। नहरों में पानी अभी तक नहीं छोड़ा गया है। बिजली सप्लाई अपर्याप्त मात्रा में दी जा रही है। इन सभी समस्याओं को लेकर किसान सभा की ओर से 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए सरकार व प्रशासन से मांग की है कि वो संवेदना पूर्वक गौर करते हुए किसानों की तकलीफों को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई करे।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने दिया आश्वासन
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता तिवारी ने प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया कि प्रशासन की ओर से तुरंत कार्यवाही करवाई जाएगी। साथ ही राज्य सरकार को भी किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






