रिपोर्ट: रियाज अहमद
आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 दिन जुमा सुबह 10 बजे जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद महमूद असअद मदनी और राष्ट्रीय महासचिव मौलाना मोहम्मद हकीमुद्दीन क़ासमी के निर्देश पर एक बार फिर जमीयत उलमा बहराइच का एक प्रतिनिधिमंडल मौलाना क़ारी ज़ुबैर अहमद क़ासमी ज़िला अध्यक्ष जमीयत उलमा बहराइच की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने ज़िला अधिकारी बहराइच से मुलाक़ात की, प्रतिनिधिमंडल में हाफ़िज़ मोहम्मद सईद अख़्तर नूरी प्रदेश सचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश, मौलाना मोहम्मद इनायतुल्लाह क़ासमी ज़िला महासचिव जमीयत उलमा बहराइच, मौलाना मोहम्मद कलीम नदवी नगर महासचिव जमीयत उलमा बहराइच, मौलाना सालिम हयातुल्लाह नूरी नगर महासचिव दीनी तालिमी बोर्ड जमीयत उलमा बहराइच, हाफ़िज़ तकिउद्दीन नूरी शामिल थे, इस मौक़े पर प्रतिनिधिमंडल ने ज़िला अधिकारी से मौजूदा सूरते हाल पर बात करते हुए दंगा पीड़ित इलाकों का दौरा करने के लिए एक अनुमति पत्र सौंपा जिसमें दंगा पीड़ितों से मुलाक़ात और उनको राहत सामग्री बांटने की बात कही गई है।
इसके अलावा मौलाना क़ारी ज़ुबैर अहमद क़ासमी ज़िला अध्यक्ष जमीयत उलमा बहराइच, मौलाना मोहम्मद इनायतुल्लाह क़ासमी ज़िला महासचिव जमीयत उलमा बहराइच, हाफ़िज़ मोहम्मद सईद अख़्तर नूरी प्रदेश सचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश ने आवाम से ख़ास तौर पर मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि पिछले दिनों कुछ दंगाइयों की वज़ह से ज़िला के हालात ख़राब हो गए थे जमीयत उलमा, मज़हबी उलमा, जनप्रतिनिधियों की कोशिशों से हालात बेहतर हैं ऐसे में हम सभी को पहले की तरह अपने कामों को जारी रखते हुए अमन-शांति का माहौल बनाए रखें और अफवाहों से बचें, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और मुसलमानों से यह अपील की कि जुमा की नमाज़ अदा करके अपने घरों और अपने कामों में लग जाएं। अल्हम्दुलिल्लाह जमीयत उलमा के पदाधिकारियों की मुसलसल कोशिशों से जुमा की नमाज़ बहुत ही सुकून व इत्मीनान से बहराइच के मुसलमानों ने अदा की। अब माहौल बेहतर है आप हजरात अफवाहों पर ध्यान न दें और अमन-शांति बनाए रखें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






