समस्याओं को लेकर किसान सभा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कोटा/ सुल्तानपुर। अखिल भारतीय किसान सभा ने शुक्रवार को किसानों की समस्याओं को लेकर सुल्तानपुर पंचायत समिति मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने प्रदर्शन का आयोजन कर नायब तहसीलदार राजेश जैन को मुख्यमंत्री एवं जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में क्षेत्र के किसानों के विभिन्न मुद्दों पर विचार करने की मांग की गई। बताया कि क्षेत्र में फसल बुवाई का समय हो रहा है। लेकिन अभी तक पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो सका है। साथ ही खाद विक्रेताओं द्वारा जबरन अटैचमेंट भी दिया जा रहा है। अभी तक सरकार ने सोयाबीन व उड़द फसल की खरीदारी चालू नहीं की है। किसानों को ऑनलाइन गिरदावरी नहीं मिलने के कारण भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसल बर्बादः
किसानों ने बताया कि खरीफ की फसल अतिवृष्टि के
कारण बर्बाद हो गई है। जिसका मुआवजा एवं बीमा क्लैम के बारे में भी किसानों में अभी तक संशय बना हुआ है कि बीमा कंपनियों द्वारा मुआवजा दिया जाएगा या नहीं। समर्थन मूल्य 4892 के अतिरिक्त 1108 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की। किसानों को खेती के लिए बिजली भी पर्याप्त नहीं मिल रही है। थ्री फेस बिजली 8 घंटे देने, नौनेरा ऐबरा डैम में जो डूब क्षेत्र हैं, उसमें आने वाले परिवारों को सर्वे कराकर पुनर्वास व समुचित मुआवजा देने की मांग की गई। किसान सभा के जिलाध्यक्ष दुलीचंद ने मोबाइल पर एसडीएम एवं तहसीलदार विकास अधिकारी व जिला विस्तार अधिकारी से वार्ता कर किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
धरना-प्रदर्शन में ये रहे शामिल
समस्याओं को लेकर आयोजित धरना-प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष नंदलाल धाकड़, जिला मंत्री हंसराज चौधरी, तहसील अध्यक्ष हरीश मीणा, उपाध्यक्ष हेमराज नागर, संयोजक चतुर्भुज पहाड़िया, तालीम हुसैन, दिनेश यादव, जवाहरलाल, ललिता, रामबाबू, हंसराज, रघुवीर यादव, अरविंद, रामकुमार, महेंद्र, भवानी शंकर, प्रेम शंकर गोचर, द्वारकी लाल, सलीम मोहम्मद आदि शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






