बहराइच 19 अक्टूबर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद बहराइच में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित मतदेय स्थलों सूची जिसका भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है, का प्रकाशन कर दिया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में सूची का निःशुल्क अवलोकन किया जा सकता है। ं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






