बहराइच 26 अक्टूबर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी की नगरी में दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है जहाँ सरयू नदी तट, राम की पैड़ी पर रिकार्ड संख्या में दीप जलाये जायेंगे। आयोजन की विशेषता यह होगी कि संसार के किसी कोने में सात समन्दर पार बैठे श्रद्धालु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल के माध्यम से डिजिटल दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि अयोध्या आने वाले पर्यटकों के अनुभव को अत्यधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित किये गये दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल का शुभारम्भ 14 जनवरी 2024 को मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया था।
यह जानकारी देते हुए अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह ऐप्प अयोध्या में आने वाले पर्यटकों/तीर्थयात्रियों के लिए होमस्टे, गाइडेड टूर, टैक्सी सेवाएँ एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को एकल पटल पर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा उपरान्त प्रथम दीपोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए काफी बड़ी संख्या में पर्यटकों/श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए इस वर्ष आयोजित होने वाले दीपोत्सव को अविस्मरणीय बनाने हेतु देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों हेतु विशेष प्रबन्ध किये जा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






