बहराइच 29 अक्टूबर। वर्तमान समय में धार्मिक आयोजनों के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए आसन्न त्योहारों को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट महसी को क्षेत्र के ओवर ऑल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए तैनात समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि आगामी त्योहारो को सकुशल संपन्न कराने एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत संयुक्त रूप से 30 अक्टूबर की अपरान्ह से 01 नवम्बर 2024 के अपरान्ह तक विशेष रूप से भ्रमणशील रहकर कड़ी निगरानी रखेंगे।
इसके अलावा डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट व सभी उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों मे सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी से बराबर सम्पर्क बनाये रखते हुये शान्ति-व्यवस्था के निमित्त कडी निगरानी रखेंगें तथा तहसील परिक्षेत्र में आवश्यकता अनुरूप कानून एवं शान्ति-व्यवस्था को नियन्त्रित करने के उददेश्य से अपने स्तर से भी अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित सकुशल शान्ति-व्यवस्था की सूचना नगर मजिस्ट्रेट/सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट तथा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-05252-230132 को उपलब्ध कराते रहेंगें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






