बहराइच l शहर बहराइच के मोहल्ला नाजिरपुरा में स्थित किडडू प्ले स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अजीमुल्ला खान प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी,विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सरदार सरजीत सिंह, समाजसेवी नासिर नईम खान और रियाजुद्दीन खान तथा वरिष्ठ पत्रकार शादाब हुसैन मौजूद रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर एम खान तथा सभी अतिथियों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर उनके जीवन और सेवाओं पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने पूरे कार्यकाल में भारत की मजबूती और समाज की एकता पर जोर दिया जिसका परिणाम रहा कि भारत सोने की चिड़िया कहलाता था। उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए नागरिकों को शिक्षित ही नहीं कुछ शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा ग्रहण करना होगा और इसके लिए सरकार को चाहिए कि वह सभी को शिक्षित करने के लिए शिक्षा व्यवस्था को सस्ता प्रदान करें।इस कार्यक्रम में सभी बच्चों को फल व उपहार भी प्रदान किया गया तथा अंत में बच्चों ने चाचा नेहरू अमर रहे के नारे लगाए।इस अवसर पर स्कूल के फाउंडर डायरेक्टर शादाब अंसारी, हाजी नूर अहमद व फरीद अहमद भी मौजूद थेlइस अवसर पर टीचर्स भी मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






