कोटा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 24 वां जिला सम्मेलन संपन्न
इटावा से कई पदाधिकरियों ने लिया भाग
कोटा/ इटावा। कोटा के कंसुआ में शनिवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 24 वां कोटा जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें इटावा-पीपल्दा तहसील क्षेत्र के कई पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। सम्मेलन में हबीब खान को जिला सचिव चुना गया।
राज्य पर्यवेक्षक सुमित्रा चौपड़ा ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की निजीकरण की नीतियों ने जनता का जीवन मुश्किल कर दिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इन नीतियों के खिलाफ जोरदार संघर्ष करने का आह्वान किया। निवर्तमान जिला सचिव कामरेड दुलीचंद बोरदा ने तीन वर्ष के कामकाज की रिपोर्ट रखी। 14 सदस्यों ने रिपोर्ट पर बहस में हिस्सा लिया। उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बहस का जवाब देते हुए कामरेड दुलीचंद बोरदा ने कहा कि एकता व संघर्ष ही जीवन को बेहतर बनाने का एक मात्र रास्ता है। रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पास किया गया।
इन मुद्दों पर संघर्ष के लिए 11 प्रस्ताव पास
माकपा जिला कमेटी के उमाशंकर ने बताया कि सम्मेलन में संघर्ष का एजेंडा रखा गया और पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने व जीएसटी को घटाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत कर महंगाई कम करने, घोषणा के अनुसार युवाओं को रोजगार देने और सभी महकमों में रिक्त पदों को भरने जेके सहित सभी बंद कारखाने के मजदूरों को वाजिब हक दिलाने कोटा में सोयाबीन, धनिया, लहसुन, संतरा आदि कृषि उद्यान उत्पादन आधारित उद्योगों की स्थापना करने, किसानों को लाभदायक दाम दिलाने के लिए कानून बनाने व समस्त कर्ज माफ करने, मनरेगा के तहत 200 दिन काम और 600 रूपए मजदूरी देने, स्कीम वर्कर्स को नियमित कर न्यूनतम 26 हजार रुपए वेतन देने, शिक्षा के निजीकरण व सांप्रदायी करण पर रोक लगाने, आंवली, रोझड़ी आदि सभी कच्ची बस्तियों में पट्टे, पेयजल, रोड, बिजली आदि सुविधाएं देने, मजदूर विरोधी श्रमिक संहिताएं वापस लेने, सांप्रदायिक विद्वेष, जातिवाद व पहचान की राजनीति के खिलाफ संघर्ष करने आदि मुद्दों पर संघर्ष के लिए प्रस्ताव पारित किए गए।
कामरेड हबीब खान को चुना गया जिला सचिव
सम्मेलन में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया। जिसमें कामरेड हबीब खान को पार्टी का जिला सचिव चुना गया। जिला कमेटी में दुलीचंद बोरदा, हबीब खान, उमाशंकर, राकेश गालव, मुकुट बिहारी जंगम, मुरारीलाल बैरवा, रजनी शर्मा, अली मोहम्मद, गुलाब शंकर, चतुर्भज पहाड़िया, नरेंद्र सिंह, बद्रीलाल सेन, संजू मीणा, रोशिया शामिल किए गए।
जिले भर में चलाया जाए सदस्यता अभियान
सम्मेलन में पार्टी की रिपोर्ट की बहस में भाग लेते हुए अमोलक चंद महावर और प्रेम पेंटर ने कहा कि वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपने-अपने क्षेत्र में लाल झंडे डे द्वारा मजदूरों, किसानो और आमजन के हित किए संघर्षों से हासिल हक अधिकारों की जानकारी देकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कोटा शहर के जिले भर में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाए। जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण, शिक्षा, चिकित्सा सभी को मिले आदि मुद्दे शामिल करते हुए आंदोलन किया जाए।
इटावा से इन पदाधिकारियों ने लिया भाग
जिला सम्मेलन में इटावा तहसील कमेटी की ओर से कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, मुरारीलाल बैरवा, अमोलक चंद, गोपाल लाल महावर, प्रेम पेंटर, सूरजमल मीणा, हंसराज महावर, हीरालाल मेहरा, बाबूलाल सेन, रामचरण मीणा आदि ने भाग लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments