रिपोर्ट : मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
गाजियाबाद। राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र एवं छात्राओं में जागरूकता लाने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित सूक्ष्म, लघु और मध्यम तकनीकी (एम0एस0एम0ई0) तकनीकी उन्नयन केन्द्र (एम0एस0एम0ई0-पी0पी0डी0सी0) उद्यमशीलता जागरूकता योजना के अन्तर्गत संस्थान दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 09 व 10 जनवरी को किया गया। जिसमें आर0के0जी0 ग्रुप के एडवाइजर डॉ0 लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर0के0जी0 ग्रुप डॉ0 डी0के0 चौहान, डायरेक्टर डॉ0 राकेश गोयल, डीन एकेडमिक्स डॉ0 मनोरमा शर्मा, प्रॉक्टर डॉ0 अरूण कुमार पाण्डेय एवं अभिषेक कुमार तथा संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों तथा फैकल्टी के सहयोग से पूर्ण व्यवस्थित ढंग से किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डायरेक्टर के सभी अतिथियों के स्वागत, संबोधन और पौधे देकर हुई।
भारत सरकार की तरफ से सलाहकार हृदय नारायण पाण्डेय (एम0एस0एम0ई0-टी0डी0सी0) डॉ0 अनिल राय दूबे पूर्व वाइस चांसलर लिंगईया विश्वविद्यालय फरीदाबार, वाई0के0 शर्मा (मुख्य प्रबन्धक, राष्ट्रीय सूक्ष्म उद्योग निगम (एन0एस0आई0सी0)) और दीपाली जैन (निदेशक रेफ्रेटेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) ने अपने ज्ञान एवं अनुभव से छात्र एवं छात्राओं को दो दिनां में अवगत कराया। इस कार्यशाला में लगभग 200 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपनी जिज्ञासा को प्रश्नोत्तर के माध्यम से लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का समापन डीन एकेडमिक्स डॉ0 मनेरमा शर्मा ने सभी को हार्दिक बधाई व धन्यवाद देकर किया तथा कार्यक्रम का संयोजन डॉ0 अरूण कुमार पाण्डेय तथा संदीप सिंह ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






