हिंदी और राजस्थानी भाषा में कवि किशन वर्मा का छठा महाकाव्य है बुद्धायन
समारोह में अंचल के कुछ विशिष्ट मनीषियों और सहयोगियों का भी होगा सम्मान
कोटा। कोटा के रंगबाड़ी स्थित मदर टेरेसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मंगलवार अपराह्न 12 बजे सुप्रसिद्व कवि किशन वर्मा के बहुप्रतीक्षित महाकाव्य बुद्धायन का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा।
हाड़ौती का यह महाकाव्य अहिंसा और शांति के महान साधक गौतम बुद्ध के जीवन चरित्र, विचारों और उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चित्रित किया गया है। हिन्दी और राजस्थानी भाषा में कवि किशन वर्मा का यह छठा महाकाव्य है।
दो सत्रों के इस लोकार्पण समारोह में किशन वर्मा के खंड काव्य कोरोना का कहर के विमोचन के साथ अंचल के कुछ विशिष्ट मनीषियों और सहयोगियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रथम सत्र में अतिथि डॉ. एचएन बौद्ध धर्माचार्य, साहित्यकार जितेन्द्र निर्मोही, अंबिका दत्त चतुर्वेदी, योगेन्द्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि समाज सेविका एवं लेखिका डॉ. प्रीति मीणा होंगी। सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर अनिता वर्मा करेंगी। इस सत्र में कृति परिचय सत्येन्द्र वर्मा, पत्रवाचन महेन्द्र नेह एवं ममता महक द्वारा तथा संचालन विजय जोशी द्वारा किया जाएगा।
दूसरे सत्र की अध्यक्षता राजेन्द्र कुमार शर्मा, निदेशक सुभाष अकादमिक एजुकेशन ग्रुप करेंगे। इनके अतिरिक्त पार्षद गिरिराज महावर, साहित्यकार डॉ. केबी भारतीय, मुकुट मणिराज, दौलत राम शाक्यवाल एवं धनीराम समर्थ सारस्वत अतिथि होंगे। संचालन राजेन्द्र पंवार व आनंद हजारी द्वारा किया जाएगा।
विकल्प द्वारा देश-विदेश एवं हाड़ौती अंचल के साहित्यकारों की पुस्तकों और पत्रिकाओं की प्रदर्शनी समारोह का विशिष्ट आकर्षण होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






