Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 15, 2025 7:42:22 PM

वीडियो देखें

अमृतराय का योगदान अविस्मरणीय – प्रो माधव हाड़ा

अमृतराय का योगदान अविस्मरणीय – प्रो माधव हाड़ा

रिपोर्ट : विश्व पुस्तक मेले में बनास जन के अमृतराय विशेषांक का लोकार्पण व परिचर्चा

नई दिल्ली। अमृतराय ने केवल सृजनात्मक लेखन ही नहीं किया अपितु अनुवाद और सम्पादन में भी उनका योगदान अविस्मरणीय है। आमतौर पर हिंदी पाठक उन्हें प्रेमचंद की जीवनी कलम का सिपाही के लिए याद करते हैं किन्तु बनास जन के इस अंक से उनके कहानीकार का महत्त्व भी नयी पीढ़ी के समक्ष आ सकेगा। सुप्रसिद्ध आलोचक प्रो माधव हाड़ा ने भारत मंडपम में चल रहे पुस्तक मेले में नवारुण प्रकाशन के स्टाल पर बनास जन के शताब्दी कथाकार अमृतराय विशेषांक का लोकार्पण करते हुए कहा कि समरगाथा और आदिविद्रोही जैसे अनुवाद को किसी भी मौलिक सृजन से कमतर समझना भूल ही होगी। बनास जन के विशेषांक के लिए उक्त विनिबंध के लेखक नामदेव ने कहा कि अमृतराय की कहानियों सहित उनका समग्र साहित्य इस दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण और प्रासंगिक है जिसमें समाज है, समाजी हैं और देश के अनसुलझे प्रसंग हैं। अमृतराय की कहानियाँ इन सभी तथ्यों का अन्वेषण करती हैं। उन्होंने कहा जहाँ अमृतराय की कहानियाँ बिना किसी कृत्रिम कलात्मकता और बिना किसी नक़ली बौद्धिकता के सहज भाव से आगे बढ़ती हैं। कहानी को सरल, अबूझ, स्वाभाविक, आकर्षक और सुंदर ढंग से पेश करना ही अमृतराय का रचना कौशल है।

परिचर्चा में लघु पत्रिका चौपाल के संपादक डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि आज लघु पत्रिकाओं सहित समूची पुस्तक संस्कृति पर ख़तरा आ गया है जहाँ इंटरनेट जैसे माध्यम युवा पीढ़ी को साहित्य से दूर ले जा रहे हैं वहीँ डाक और मुद्रण की बढ़ती दरों ने साहित्य को भी सामान्य पाठकों से दूर कर दिया है। डॉ सिंह ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में बनास जन सरीखी लघु पत्रिका का निरन्तर प्रकाशन उम्मीदों को बनाए रखता है। उन्होंने अमृतराय विशेषांक का स्वागत करते हुए उन्हें जन साधारण का बड़ा लेखक बताया जो प्रेमचंद के साहित्य को जन जन तक पहुंचाने के साथ मौलिक सृजन भी करते रहे।

लक्ष्मीबाई कालेज में हिंदी की सह आचार्य डॉ नीलम ने कहा उपन्यासकार से भी ज़्यादा अमृतराय के कहानीकार रूप का अधिक विकास हुआ है। वे शोषित, और वंचित स्त्री-पुरुष की पीड़ा से जुड़कर पूरी प्रतिबद्धता से कहानी लिखते रहे जिससे उनकी जीवन दृष्टि विकास के विभिन्न चरणों आभास मिलता है। डॉ नीलम ने अमृतराय विशेषांक के लिए प्रो नामदेव को बधाई देते हुए कहा कि अकादमिक जगत का दायित्व है कि वह अपने पुरोधा लेखकों का युगानुकूल पुनर्मूल्यांकन करे।

इससे पहले नवारुण प्रकाशन के निदेशक संजय जोशी ने सभी का स्वागत किया और कहा कि लघु पत्रिका आंदोलन की जरूरतों को समझकर ही उन्होंने अपने स्टाल पर बनास जन जैसी पत्रिकाओं को मंच दिया है। उन्होंने बताया कि विश्व पुस्तक मेले में विशेष छूट पर बनास जन के सभी उपलब्ध अंक पाठकों को दिए जा रहे हैं।बनास जन के सम्पादक पल्लव ने पुस्तक मेले में प्रदर्शित अंकों की विस्तृत जानकारी दी। अंत में नवारुण प्रकाशन के सहयोगी आदित्य कश्यप ने सभी वक्ताओं का आभार प्रदर्शित किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *