रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। अब विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को जागरूक करने के लिए राज्य स्तरीय प्रशिक्षण जो आगामी 11एवं 12 फरवरी को दो दिवसीय राज्य ग्राम विकास संस्थान बक्शी का तालाब इंदौरा लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है उस प्रशिक्षण में प्रतिभाग़ करने हेतु जनपद के दो शिक्षको राजेश कुमार मिश्र सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल शिवदहा पयागपुर तथा श्री प्रकाश, सहायक अध्यापक चेतरा को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु नामित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ये दोनों नामित शिक्षक प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर, जनपद के मास्टर ट्रेनर के रूम में पूरे जनपद के प्रत्येक विकासखंड के जिला मुख्यालय पर दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे और यही प्रशिक्षित शिक्षक विकासखंड स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति को प्रशिक्षित करेंगे सभी विद्यालय प्रबंध समिति प्रशिक्षण के बाद नवीन नियमों से अपडेट रहकर नए कलेवर में दिखेगी और विद्यालय में पूर्ण सहयोग मिलेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






