रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिकोलिया निवासी शोभित वर्मा (16) पुत्र मदन चंद वर्मा फूल बख्श सिंह इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र , सोमवार सुबह 7.30 बजे साइकिल से कोचिंग के लिए हुजूरपुर जा रहा था। तभी बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी हजूरपुर से बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सुबह नौ बजे हालत गंभीर होने पर छात्र को लखनऊ रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि लखनऊ ले जाते समय छात्र की जरवल रोड में मौत हो गई। जिस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






