बहराइच 11 फरवरी। उप कृषि निदेशक शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2024-25 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्बर मैकेनाइजेशन योजना एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजीड्यू योजनान्तर्गत 21 जनवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक अनुदान पर यन्त्र क्रय करने हेतु आनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में कृषि भवन सभागार में ई-लॉटरी के माध्सम से चयनित किया गया। इस अवसर पर कृषि यन्त्रीकरण योजनान्तर्गत रिसिया विकास खण्ड के श्री ध्यान सिंह, श्रीमती चम्पा देवी चित्तौरा विकास खण्ड के श्री नरेन्द्र कुमार श्री मुबारक अली श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य किसानों का रोटावेटर, शिवपुर के श्री गिरजेन्द्र प्रताप सिंह का चयन कम्बाइन हार्वेस्टर में राम फेरन रिसिया के हाई टेक हब फार कस्टम हायरिंग सेन्टर के लिये चयन हुआ। श्रीमती कोयली विकास खण्ड बलहा, श्री पाण्डेय महसी आदि किसानों का कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु ई-लॉटरी के माध्यम से चयन हुआ।
समिति की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने उपस्थित/चयनित किसानों से कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ स्वयं के साथ-साथ अपने आस-पास के किसानों को भी लाभान्वित करें। उप निदेशक कृषि शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि एसएमएएम एवं इन-सीटू योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिये बुकिंग किसानों द्वारा की गई थी जिसमें निर्धारित लख्य 01 से अधिक किसानों द्वारा बुकिंग करने के कारण कृषि निदेशालय लखनऊ द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन करने का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में 11 फरवरी 2025 को कृषि भवन सभागार बहराइच में ई-लॉटरी का आयोजन किया गया है, जिसमें 58 किसानों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से उन्होंने चयनित किसानों से अनुरोध किया है कि 01 सप्ताह के अन्दर चयनित कृषि यन्त्र क्रय कर बिल पोर्टल पर अपलोड करा दें, जिससे अतिशीघ्र बजट प्राप्त कर अनुदान का भुगतान सत्यापनोपरान्त डीबीटी के माध्यम से किया जा सके। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डा० सूबेदार यादव, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, एलडीएम जितेन्द्र कुमार, डिप्टी एलडीएम बाबू लाल, सहायक गन्ना निरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय, प्रगतिशील कृषक श्रीमती माया देवी, निरन्जन लाल वर्मा, लालता प्रसाद गुप्ता, अमित कुमार सिंह सहित ई लॉटरी से सम्बन्धित कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






