योग एवं भजन के साथ होती है दिन की शुरुआत
समाज कल्याण मंत्री के निर्देश पर निःशुल्क भोजन, आवास और आवागम की मिल रही है सुविधा
बहराइच 11 फरवरी। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार निराश्रित वरिष्ठजनों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान को लेकर लगातार कार्य कर रही है. इसी क्रम में समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण के निर्देश पर मंगलवार को बहराइच जनपद के वृद्धाश्रम में रहने वाले 30 निराश्रित वरिष्ठजनों को महाकुंभ में स्नान करवाया गया है. सभी वरिष्ठजनों को जनपद से विभागीय अधिकारी बस द्वारा कुम्भ क्षेत्र में बने समाज कल्याण विभाग के अस्थायी आश्रम तक लेकर आये है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा 100 बेड का अस्थायी आश्रम कुंभ क्षेत्र में पहली बार कैंप स्थापित किया गया है। कैंप में वरिष्ठजनों के लिए 100 बेड की क्षमता का एक आश्रम भी तैयार किया गया है। इस आश्रम में वरिष्ठजनों को निःशुल्क भोजन, आवागमन और रुकने की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है। वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप में डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं। यहां पर योग के साथ सुबह की शुरुआत होती है। आश्रम में रुकने वाले वरिष्ठजनों की सुबह योग और ध्यान के साथ होती है। उसके बाद सायं को भजन, कीर्तन के कार्यक्रम में वरिष्ठजन हिस्सा लेते हैं। समाज कल्याण विभाग के कैंप में सामाजिक समरसता की झलक भी देखने को मिलती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






