बहराइच 11 फरवरी। जनपदीय सिंचाई बन्धु की बैठक उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कल्पीपारा कालोनी स्थित आफीसर्स फील्ड हॉस्टल में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम नलकूप विभाग की विद्युत एवं यांत्रिक दोष से बन्द नलकूपों को शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया गया। मोतीपुर कालोनी नम्बर-3 में अवैध कब्जा धारकों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिया गया। माननीय उपाध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त खण्ड सिंचाई विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कुल कितने वृक्षारोपण कराये जाने की सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में माननीय उपाध्यक्ष महोदय द्वारा सिंचाई विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने एवं कृषकों को प्रयाप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में उचित कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






