दिल्ली। हिन्दू कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक मयंक राज का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर में हुआ है। वे एक सप्ताह के इस शिविर में भाग लेने के लिए बेंगलुरु के निकट येलाहंका में रहेंगे। शिविर में जाने के लिए उन्हें विदाई देते हुए प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि सामाजिक सद्भाव तथा सर्वांगीण विकास के लिए एकता सबसे अधिक आवश्यक तत्त्व है जो देश को मजबूत बनाती है। प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय से पूर्व में भी ऐसे शिविरों में विद्यार्थियों की भागीदारी सदैव उपयोगी रही है और इससे विद्यार्थियों के लिए नए अनुभव मिले हैं। मयंक को शुभकामनाएं देते हुए उप प्राचार्य प्रो रीना जैन ने कहा कि देश को युवाओं से सबसे अधिक उम्मीद होती है जो सभी प्रकार से अपना योगदान कर सकते हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने बताया कि भारत सरकार के खेल और युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित इस शिविर में किसी विद्यार्थी स्वयं सेवक का चयन होना गौरवपूर्ण है। उन्होंने हिन्दू कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लिए इसे उपलब्धिमूलक बताया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






