रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच 12फरवरी, महान संत गुरु रविदास जी के जयंती पर आज इमलियागंज में ग्राम प्रधान श्री राम समुझ वर्मा जी के निवास स्थान पर सामाजिक समरसता दिवस पर संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण करके शत शत वंदन व नमन किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पयागपुर जटाशंकर चौधरी ने कहा कि गुरु रविदास जी शोषण और सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध पथ प्रदर्शन करने के लिए ही महापुरुष के रूप में जन्मे थे। दाण्डी यात्री इन्द्र कुमार यादव ने कहा कि संत रविदास जी ने ऊंच नीच द्वेष और शौषण को दूर करने के लिए ही सम्पूर्ण जीवन लगाया था। उन्होंने अन्याय और शोषण के खिलाफ महान संघर्ष किया था। वरिष्ठ नेता विनय सिंह ने कहा कि संत रविदास जी के वाणी में शोषित वंचित वर्गों के मुक्ति के लिए संघर्ष का ओजस्वी स्वर था, उन्होंने भारतीय समाज के समक्ष सामाजिक समता तथा धर्म व भक्ति के क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति के समान अधिकार की बात कहकर नये चिंतन का सूत्रपात किया था। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास प्रगतिशील साधक और क्रांतिकारी ब्यक्ति के साथ साथ मानवतावादी मनस्वी चिंतक गुरु थे। ग्राम प्रधान राम समुझ वर्मा ने कहा कि मन चंगा, कठौती में गंगा तथा प्रभु जी तुम चंदन हम पानी जैसे वाक्य से हमें भी प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर रवीन्द्र स्वरूप मालती पासवान लाल जी गिरि साहबराम सीताराम गौतम, सुफियान हैदर अली सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






