रिपोर्ट : रियाज अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत से नेपाल के बीच मैत्री सेवा चलती है। बुधवार की सुबह दिल्ली आकर नेपाल जाने वाली बस में एक यात्री मृत अवस्था में मिला। स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलते ही पहुंच कर शव को पीएम के लिए बहराइच भेज दिया है। बुधवार की सुबह दिल्ली से चलकर बस आईसीपी रुपईडीहा पहुंची। यहां सभी यात्री उतर कर जांच हेतु बार्डर की ओर जाने लगे। परंतु इस यात्री के न उतरने पर चेक किया गया तो यह दिवंगत हो चुका था। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह ने बताया।कि इसके पास मिले मोबाइल नंबर पर बात की गई तो मृतक के पुत्र श्याम घर्ती ने बताया कि हम दोनों पिता पुत्र दिल्ली में थे। मेरा पिता गंभीर रूप से बीमार था। इलाज कराया गया। मैं दिल्ली से सटे गुरुग्राम के छतरपुर में काम करता हूं। 48 वर्षीय मेरे पिता नेपाली जिला दांग वार्ड नं 4 बंगलाचक के निवासी हैं। मेरे पिता मंगल बहादुर घर्ती उर्फ लोक बहादुर घर्ती का मैंने इलाज कराया। ठीक न होने पर घर भेजा था। मैं भी आ रहा हूं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






