रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। नवागांतुक खंड विकास अधिकारी सुश्री अपर्णा ने पदभार संभाला। सहायक पंचायत विकास अधिकारी बलहा राजेश कुमार चौधरी ने नवांगतुक बीडीओ बलहा को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया नवांसगतुक बीडीओ सुश्री अपर्णा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार पात्र तथा गरीब जनता को उचित न्याय दिलाए जाने में पूरा प्रयास करूंगी पदभार संभालने के बाद ग्राम पंचायत सचिवों से मुखातिब होकर कहा कि जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करना व शासन की मंशा के अनुरूप सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाना हम सबकी प्राथमिकता होगी। कोई भी पात्र तथा निर्धन व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न होने पाए। इस दौरान एपीओ अनिल कुमार तिवारी ग्राम पंचायत सचिव आशीष कुमार शर्मा, मिथिलेश यादव, शाहिद अली, पंचायत सचिव अनुराधा गौड़, अकाउंटेंट पंकज कुमार वरिष्ठ पटल सहायक सैय्यद अनस सरहदी, वरिष्ठ तकनीकी सहायक सहजराम तकनीकी सहायक फिरोज अहमद का तकनीक तकनीकी सहायक अफसर अली सभी ने नवांगतुक खंड विकास अधिकारी का स्वागत किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






