मां के कदमों के तले है जन्नत: मुफ्ती सबीहुल हसन
रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। तहसील नानपारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माघी सहित नानपारा से सटे मुस्लिम गांव गुरघुटटा , बंजरिया , आमा पोखर , नूरीपुरवा, विश्वनाथ गावँ आदि गांवों में पूरी रात शब बेदारी का कार्यक्रम चला जगह-जगह महफिले मीलादे मुस्तफा रचाई गई इसी कड़ी में ग्राम माघी में एक जलसे का कार्यक्रम संपन्न हुआ जलसे में बोलते हुए मुफ्ती सबीहुल हसन ने कहा की मां-बाप की खिदमत अहम फरीजा है मां के कदमों के तले जन्नत है शबे बरात की रात में जो दुआएं मांगी जाती हैं व मकबूले बारगाहे खुदावन्दी होती हैं पूरी रात नातो मनकबद सलातो सलाम और नमाज में लोग मशगूल रहे और अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाकर कब्रिस्तान पर दुआएं मांगी मुल्क में अमनो अमान और सलामती की जगह-जगह दुआएं मांगी गई इस मौके पर मुफ्ती सबीहुल हसन ,मुफ्ती गुलाम नबी, मौलाना नियाज अहमद कादरी, हाफिज अताउल समेत सैकड़ो की संख्या में उलेमा वह हाफिज तथा हजारों की संख्या में ग्रामीण पुरुष , महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






