रिपोर्ट : रियाज अहमद
रूपईडीहा बहराइच। नेपाल सीमावर्ती रूपईडीहा के इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट में अंतर्संबंध लिंग और मानसिक स्वास्थ्य संबंधित सेमिनार चेकपोस्ट के चेयरमैन सुधीर शर्मा द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नानपारा अंजनी यादव एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत रूपईडीहा के चेयरमैन डाक्टर उमाशंकर वैश्य रहे।
कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथियों का चेकपोस्ट इंचार्ज सुधीर शर्मा ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात बरेली से आई हुई काउंसलर, मोटिवेशनल स्पीकर एवं आरोहणी स्टडी हाल फाउंडेशन की डॉक्टर प्रियंका सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं अधिक डिप्रेशन की शिकार हो जाती है। भारत में महिलाओं के खिलाफ अधिक हिंसा होना देखा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार देश में 35 प्रतिशत महिलाएं अपने जीवन में कभी न कभी यौन हिंसा का शिकार होती है जबकि प्रत्येक 16 मिनट में एक बलात्कार का मामला दर्ज होता है, भारत में हर घंटे 51 मामले महिला हिंसा के दर्ज किए जाते है। जबकि सत्यता इससे बहुत अधिक है।क्योंकि समाज में अभी इस पर खुलकर बात नहीं होती है और पीड़ित समाज की डर की वजह से मामलात को छुपा ले जाती है। चेयरमैन डाक्टर उमाशंकर वैश्य ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिए रोज व्यायाम करना चाहिए।आपस में लोगों से परस्पर मिलना जुलना चाहिए और अपने खान पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखना चाहिए।मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नानपारा अंजनी यादव ने कहा कि आज के समय इंसान को दुनिया के चकाचौंध से दूरी रखनी चाहिए। अपने धर्म के प्रति वफादार होते हुए धर्म के मुताबिक जीवन गुजारना चाहिए क्योंकि दुनिया का कोई धर्म इंसान को गलत रास्ते पर चलने से मना करता है और सादा जीवन जीने की प्रेरणा देता है और भागवत गीता जीवन का सार सिखाता है उसे पढ़ना चाहिए। मोबाइल का समय कम करना चाहिए।अंत में इंचार्ज सुधीर शर्मा ने आए हुए अतिथियों एवं पत्रकारों को शील्ड देकर सम्मानित भी किया।इस अवसर पर थाना रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह,लेखपाल करुणेश त्रिपाठी, डाक्टर श्वेता चंदेल, नेपाल कस्टम के सुप्रीटेंडेंट, नेपाल खाद्य आयात निर्यात आई सी पी इंचार्ज, एसएसबी के अधिकारी, नेपाली संस्थाओं की महिला कर्मियों सहित रूपईडीहा के कई स्कूलों के अध्यापक एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






