बृजमनगंज ब्लाक के दो उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को हुई संपन्न । ग्राम सभा मटिहनवा से आरक्षित सीट पर शिवांचल व कवलपुर से महिला प्रत्याशी विधावती देवी विजयी घोषित हुए ।बताते चलें कि मटिहनवा ग्राम सभा में कुल 1753 वोट पडे जिसमें 59 वोट खारिज हो गए।प्रथम स्थान पर कुल 731 मत पाकर शिवांचल प्रतिनिधि विनोद जायसवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 264 मत अधिक पाकर विजयी घोषित हुए।दूसरे स्थान पर राम अचल को 467 मत मिले।तीसरे स्थान पर 342 मत पूनम देवी को मिला।चौथे स्थान पर दुलारी को 126 मत मिले।पांचवें स्थान पर 28 मत पाकर हरिराम को संतोष करना पडा़।कवलपुर ग्राम सभा में कुल 1784 मत पडे जिसमें 45 वोट खारिज हो गए।विधावती देवी 776 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शबीधुन निशा से 201 मत अधिक पाकर विजयी घोषित हुई।दूसरे स्थान पर शबीधुन को 575 मत मिले।तीसरे स्थान पर रीता देवी 376 मत मिले।चौथे स्थान पर 12 मतों से लायबा खातून को संतोष करना पडा़।
बृजमनगंज ब्लॉक पर चुनाव प्रक्रिया बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान एसडीएम फरेंदा एवं तहसीलदार सहित बृजमनगंज थाने के समस्त इतना मत पड़े पुलिसकर्मी मौजूद रहे।आरो द्वारा मटिहनवा के नवनिर्वाचित प्रधान शिवांचल को प्रमाणपत्र दिया गया वहीं कवलपुर की नवनिर्वाचित महिला प्रधान की गैरमौजूदगी मे प्रतिनिधि को प्रमाणपत्र दिया गया।
क्षेत्र की जनता ने विजयी प्रत्याशी शिवांचल तथा विनोद जायसवाल को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए जीत का जश्न मनाया।विनोद जायसवाल ने क्षेत्र की जनता एवं अपने समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह हमारी नहीं नहीं आप सबकी जीत हैं मैं हमेशा आपका ऋणी रहुंगा। जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें पूर्ण कराना हमारी पहली प्राथमिकता हैं।उन्होंने एडीओ पंचायत गुलाब पाठक सहित समस्त ब्लाक कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान मुख्य रूप से समाज सेवी पंकज श्रीवास्तव, बबलू जायसवाल, काजू यादव, नसरुद्दीन सहित ग्राम सभा की जनता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






