बकाया भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर परिजनों के साथ धरने पर बैठे हैं मजदूर
कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से लगातार जारी है धरना
धरने को वाममोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए दिया समर्थन
कोटा। भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर जेके कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन धरना सोमवार को 8 वें दिन भी जारी रहा।
जेके के मजदूर नेता कामरेड उमाशंकर ने बताया कि धरने को आठ दिन हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसलिए जेके फैक्ट्री के मजदूरों और सभी वामदलों ने मिलकर कलेक्ट्रेट के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते हुए अपना समर्थन दिया। जिसमें कामरेड हबीब खान, नरेंद्र सिंह, कालीचरण, गोपाल शर्मा, पुष्पा खींची आदि नेता शामिल रहे।
धरने को इन नेताओं ने किया संबोधित
सोमवार के धरने को सीपीआईएम नेता कामरेड दुलीचंद बोरदा, एमसीपीआई यू के महेन्द्र नेह, किसान सभा के हंसराज चौधरी, केदार जोशी, किसान नेता नन्दलाल धाकड़ आदि ने सम्बोधित किया।
धरने के समर्थन में अब किसानों की भी होगी एंट्री
कामरेड दुलीचंद बोरदा ने धरने को सम्बोधित करते हुए जिला प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन मजदूरों की अनदेखी करना छोड़ बातचीत करे। अन्यथा जेके फैक्ट्री के मजदूरों के साथ क्षेत्र के किसान भी कलेक्ट्रेट के सामने जेके के मजदूरों के साथ धरने पर आने की तैयारी कर चुके हैं।वाममोर्चा कोटा जेके मजदूरों के साथ संघर्ष में साथ खड़ा है। जब सीटू के नेता वाममोर्चा को कॉल देंगे, हम पूरी तैयारी के साथ जेके फैक्ट्री पर मजदूरों के अधिकारों को बचाने और बकाया भुगतान कराने तक मजदूरों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर मजबूती से सरकार को झुकाने का काम करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






