परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं जेके कर्मी
कोटा । भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर परिजनों के साथ 18 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरने बैठे जेके कर्मचारियों का आंदोलन शुक्रवार को 11 वें दिन भी जारी रहा।
धरने के संचालक कामरेड उमा शंकर ने कहा कि मजदूरों के धरने को लगातार समान विचारधारा वाले व मजदूर हितैषी जन संगठनों और राजनैतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। लेकिन मजदूर विरोधी राजस्थान सरकार जेके फैक्ट्री के मजदूरों के बकाया भुगतान को लेकर अराफ़ात पर कोई ठोस कार्यवाही शुरू नहीं कर रही। इससे मजदूरों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। सत्ता में बैठे कोटा के नेता और प्रशासन के लोग मजदूरों की आवाज उठाने वाले प्रिंट मिडिया की आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं। जेके फैक्ट्री की मशीनों को खुर्दबुर्द करने वाले अराफ़ात पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। मजदूरों के पक्ष मे दिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी सरकार और प्रशासन अवहेलना कर रहे हैं।
पुतले फूंक कर करेंगे प्रदर्शन
संचालक कामरेड उमा शंकर ने बताया कि भुगतान की मांग और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कराने के लिए लगातार जिला न्यायाधीश कोटा को जेके फैक्ट्री के मजदूरों की मांगों के ज्ञापन दिए जा रहे हैं। जिनको अभी तक सरकार अमल में लाने से पीछे हट रही है। अगर जल्द ही जिला प्रशासन ने जेके के मजदूर नेताओं से वार्ता नहीं की तो उद्योग मंत्री, श्रम मंत्री, जिला प्रशासन और सरकार के पुतले फूंके जाएंगे।
इन्होंने किया धरने को संबोधित
सीटू महामंत्री मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि 11 वें दिन धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड उमाशंकर, गोपाल शर्मा, अली मोहम्मद, पुष्पा खींची, गुलाब शंकर, कालीचरण, लटूरलाल, अशोक सिंह आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






