अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के चुनाव सम्पन्न
कोटा। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ कोटा का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव संभागीय संरक्षक ईश्वर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीम पठान, चन्दन सिंह हाड़ा के सानिध्य एवं निर्वाचन अधिकारी सत्यवान शर्मा व सहायक निर्वाचन अधिकारी महेश कुमार वर्मा की देखरेख में महासंघ के संविधानानुसार रीति-नीति से लाडपुरा पंचायत समिति सभागार कोटा में रविवार को सम्पन हुए। जिसमें बहादुर सिंह गांधी को जिलाध्यक्ष एवं अशोक लोदवाल को जिला मंत्री सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। जिनको निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारी हितों की पैरवी करने की ईमानदारी से पालना करने की शपथ दिलाई।
महासंघ के अधिवेशन एवं चुनाव प्रक्रिया में पटवार संघ, शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, सहायक, अतिरिक्त विकास अधिकारी संघ, शिक्षक संघ शेखावत, एएनएम /एलएचवी संघ, कृषि पर्यवेक्षक सहायक संघ, सांख्यिकी संघ, कानूनगो संघ, आयुर्वेदिक परिचारक संघ, पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, सहायक कर्मचारी संघ, अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ, नर्सेज एसोसिएशन के तीन-तीन पदाधिकारियों से भाग लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






