महराजगंज।बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित फुलमनहा कोमल चौराहे के निकट वृहस्पतिवार को फरेंदा मार्ग से ईरिक्शा से द्वितीय पाली में परीक्षा देने आ रही दो छात्राएं घायल हो गई जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से फरेंदा अस्पताल भेजा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दो छात्राएं फरेंदा की तरफ से ई रिक्शा पर बैठकर फुलमनहा की तरफ द्वितीय पाली की परीक्षा देने आ रही थी कोमल चौराहे के निकट अचानक अनियंत्रित होकर ईरिक्शा पलट गया और दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई।भाजपा नेता जितेंद्र शर्मा ने बताया कि फरेंदा से दो बहने परीक्षा देने आ रही थी की रास्ते मे थ्री व्हीलर ई रिक्शा पलट जाने से दोनो बहनो को गंभीर रूप से घायल हो गई फरेंदा से आते समय देखा की दोनो बहने दांत टूटने और हाथ क्रैक हो जाने से तड़प रही है तत्काल नजदीकी डॉक्टर को बुलाकर ट्रीटमेंट करवाकर एंबुलेस बुलवाकर उन दोनो बहनों को फरेंदा हॉस्पिटल भेजवाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






