Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, July 2, 2025 1:31:37 AM

वीडियो देखें

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 16 विशिष्ट महिलाओं को दिया शिव शक्ति सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 16 विशिष्ट महिलाओं को दिया शिव शक्ति सम्मान

रिपोर्ट : मोहित त्यागी 

स्वतंत्र पत्रकार

 

 

मूल्य निष्ठ समाज के लिए नारी को करना होगा मूल्यों का श्रृंगार – राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चक्रधारी

 

भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक विकास से होगा सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण – किरण चोपड़ा

 

दिल्ली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के महिला प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा के स्थान ‘ज्ञान विज्ञान भवन डेरावाल नगर’ में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया गया। मूल्य निष्ठ समाज के निर्माण में महिलाओं का योगदान विषय पर कार्यक्रम में जानकारी पूर्ण एवं मनोरंजन पूर्ण पैनल चर्चा का आयोजन हुआ। जिसमें विशिष्ट महिलाओं के साथ-साथ ब्रह्माकुमारीज के महिला प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चक्रधारी ने महिलाओं को वाह्य श्रृंगार के साथ-साथ मूल्यों, जैसे नम्रता, धैर्यता, पवित्रता, साहस, सरलता, हर्षितमुखता, दिव्यता आदि द्वारा आंतरिक श्रृंगार करने की सलाह दी। जिससे मूल्य निष्ठ समाज की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण योगदान होगा।

 

पंजाब केसरी समूह की निदेशिका किरण चोपड़ा ने भौतिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास की बात कही, जो स्वयं महिला, परिवार एवं समाज के लिए श्रेष्ठतम होगा। उन्होंने कहा, श्रेष्ठ सनातन संस्कारों की पुनर्स्थापना में महिलाओं का योगदान ब्रह्माकुमारीज के साथ अतुलनीय है।

 

इस अवसर पर 16 विशिष्ट महिलाओं को ‘शिव शक्ति सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इनमें पंजाब केसरी समूह की निदेशिका किरण चोपड़ा, पार्षद कमला नगर रेनू अग्रवाल, पार्षद मलका गंज रेखा अमरनाथ, झज्जर मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह, डॉक्टर रितु सिंह, DUWA अध्यक्ष प्रोफ़ेसर गीता सहारे, डॉक्टर शशी रहेजा, डॉ जयपाल, प्रसिद्ध ओडिसी नर्तक डॉक्टर चंदना रौल, प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित लेखराज कोहली, सब्जी मंडी थाना अध्यक्ष राम मनोहर मिश्र, दौलत राम कॉलेज की डॉक्टर मालविका सिंह तथा रीना सक्सेना थे। डॉ अदिति सिंघल ने संस्था का परिचय तथा इंटरेक्टिव बीज की निदेशिका मोनिका गुप्ता ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *