जनपद महराजगंज के निचलौल शगुन मैरेज हाल में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसियन ( ऐपवा) के बैनर तले गोष्ठी हुई एवं ऐपवा की एक इकाई गठित की गई ।बैठक में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने व
प्रदेश में महिलाओं बच्चियों की हो रही हत्या बलात्कार पर रोक लगाने की बात की गई।
महिलाओं को रोजगार न्यूनतम वेतन 21000 हजार रूपये माह की गारंटी तथा
माइक्रोफाइनेश कर्ज व 200 यूनिट बिजली मुक्त करने की मांग की।
गोष्ठी में अपनी बात रखते हुए जसम के राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह ने कहा कि आधी आबादी को आज भी पूर्णतः आजादी नहीं मिली है जब कि 1908 में अमेरिका के वाशिंगटन में 15000 महिलाओं ने सम्पूर्ण आजादी के लिए जुलूस निकाल कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर महिला मुक्ति की मांग की जिसमें काम करने के घंटे 08 करने और वोट देने का अधिकार देने की मांग की थी आज 117 साल बाद महिलाओं के काम के घंटे 08 के वजह आज 12 – 13 घंटे का नियम ही हो गया है वेतन आज 1000 से लेकर 10000 तक हो गया है चौतरफा बलात्कार हत्या छेड़खानी के घटनाएं बढ़ गई है
इसके लिए चौतरफा संगठित होकर लड़ने की जरूरत हो गई है इसके लिए महिलाओं को ही अपने सवाल पर आगे आना होगा
महिलाओं ने माइक्रोफाइनेश कम्पनी कर्ज वसुली पर रोक लगाने
महिला हिंसा अपमान पर रोक लगाने ठेका संविदा कर्मियों को राजकर्मचारी का दर्जा देने एवं न्यूनतम वेतन 21000 हजार करने की मांग दोहराई अंत में 13 सदस्यी ऐपवा की संयोजक समिति बनाई गई जिसकी संयोजक अंगिरा यादव बनाई गई । तथा दुर्गावती, सुमन, संध्या ,पुनीता ,रीता ,अंबिका, बंदना ,माया, ममता ,अनीता ,ममता प्रजापति सदस्य बनाई गई ।
गोष्ठी में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य राजेश साहनी, जिला सचिव संजय निषाद, वरिष्ठ माले नेता हरीश भाई, आदि ने विचार रखा अंत में महेश गुप्ता ने धन्यवादज्ञापित किया और संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






