जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के कक्षा तीन एक मासूम बच्चे ने दुनिया के सबसे बडे हिंदुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगी परीक्षा 2024 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ।दिब्यांश मिश्र पुत्र बृजनंदन मिश्रा निवासी बेला थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज ने जिले में प्रथम स्थान,मण्डल स्तर पर 18 वां स्थान, राष्ट्रीय स्तर पर 194 वें स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।इस खबर से जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई।दिब्यांश के बाबा बृजेश मिश्रा व महेश मिश्रा ने अपनी
खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमारा नाती एस एन पब्लिक स्कूल बकैनिया उसका बाजार जिला सिद्धार्थ नगर में कक्षा तीन का छात्र हैं।अपने घर परिवार के संस्कार मेहनत और लगन से परीक्षा उतीर्ण कर जिला टाप किया है मुझे गर्व है।बताते चलें कि प्रतिभशाली छात्रों को परखने और उन्हें मौका देने वाली अनूठी पहल हिंदुस्तान ओलंपियाड की शुरुआत 2015 मे नई दिल्ली से हुई थी इस बार इसका दशवां संस्करण उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड,झारखंड में आयोजित किया गया ।चार राज्यों से 3 लाख 65 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया।यह परीक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक के छात्र के लिए आयोजित की गई।2.5 करोड़ रुपये के नौ हजार से अधिक पुरस्कार वितरित किए जायेंगे।उनका सम्मान उनके शहरों में तय तिथि पर किया जायेगा।भाजपा नेता व पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल,ग्राम प्रधान बेला, पूर्व प्रधान शाहाबाद दिलीप चौधरी, समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव,मटिहनवा प्रधान प्रतिनिधि विनोद जायसवाल,गौरव जायसवाल,भगवान दास सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए दिब्यांश के उज्जवल भविष्य की कामना की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






