नोडल अधिकारियों की देख-रेख में सम्पन्न होंगे कार्यक्रम
बहराइच 23 मार्च। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में 25 से 27 मार्च 2025 तक ‘‘यूपी, भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन जिला स्तर पर एवं विधानसभा क्षेत्रवार किया जायेगा। यह जानकरी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जिला स्तरीय एवं विधानसभा क्षेत्र बहराइच सदर के कार्यक्रम हेतु महाराज सिंह इण्टर कालेज का चयन किया गया है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी होंगे।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बलहा का कार्यक्रम विकास खण्ड मिहींपुरवा परिसर में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपायुक्त श्रम रोज़गार होंगे। विधानसभा क्षेत्र पयागपुर का कार्यक्रम नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी की देख-रेख में तहसील मुख्यालय पयागपुर में आयोजित किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र महसी में आयोजित होने वाला कार्यक्रम ग्राम पंचायत बैकुण्ठा में मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न होगा। विधानसभा क्षेत्र नानपारा का कार्यक्रम सआदत इण्टर कालेज नानपारा में आयोजित किया जायेगा। जिसके नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वतः रोज़गार होंगे। विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज में अपर जिलाधिकारी की देख-रेख में विकास खण्ड परिसर फखरपुर में आयोजित किया जायेगा तथा विधानसभा क्षेत्र मटेरा में होने वाला कार्यक्रम जिला विकास अधिकारी की देख-रेख विकास खण्ड परिसर रिसिया में आयोजित किया जायेगा। सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डीएम द्वारा नोडल अधिकारियों के साथ सहयोग के लिए सह नोडल अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।
डीएम ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से रिक्शा एवं ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सेवा से संतृप्तिकरण अभियान की तर्ज पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर असंतृप्त पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। डीएम ने बताया कि जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, पशुपालकों, मत्स्यपालकों तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों के वीडियो क्लिप तैयार कर कार्यक्रम के दौरान प्रसारित किया जायेगा ताकि दूसरे लोग भी इन सफल लोगों के अनुभव का लाभ प्राप्त कर सकें। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किये गये लोगों के फोटो भी प्रदर्शित करें ताकि दूसरे लोग भी प्रेरित हो सकें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






