-वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया की कोटा इकाई की तरफ से हुआ आयोजन
-जमाअते इस्लामी हिंद कोटा व आइडियल रिलीफ ट्रस्ट ने किया सहयोग
वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया कोटा इकाई की तरफ से जमाअते इस्लामी हिंद कोटा व आइडियल रिलीफ़ ट्रस्ट के सहयोग से कोटा के घंटाघर क्षेत्र के 40 ग़रीब व ज़रूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए। वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया के पार्षद मोहम्मद आसिम ने बताया कि हर वर्ष रमज़ान के महीने में उनकी टीम सर्वे करके जमाअते इस्लामी हिंद कोटा इकाई के सहयोग से शहर भर में ग़रीब, बेसहारा व ज़रूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित करती है। ताकि रमज़ान के इस पवित्र महीने में लोगों के पास राशन की कमी ना हो तथा लोग ईद की खुशियों में भी शामिल हो सकें। पार्षद मोहम्मद आसिम ने बताया कि एक किट में ज़रूरत अनुसार आटा, तेल, चीनी, दालें, घी, सेवइयां आदि राशन सामग्री दी गई है। कार्यक्रम में सैफुल्लाह ख़ान, रशीद अहमद, शाहिद कुरैशी, अनवर हुसैन व सोहेल ख़ान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






