बेख़ौफ़ ख़बर/ बहराइच
रिपोर्ट : अमरीश अवस्थी
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर मीनवापुर सिवदहा अति प्राचीन मन्दिर समय माता को अर्पित है मन्दिर की देखरेख कर रहे पण्डित सच्चिदानन्द तिवारी ज़ी बताते हैं ।कि जो भी भक्त माता जी के मन्दिर में सच्ची श्रद्धा भक्ति पूर्वक माता जी मिन्नत मांगता है तो मातारानी उसे अवश्य पूरा करती है । पण्डित सच्चिदानंद तिवारी ज़ी बताते है कि समय माता जी पर भक्तों का पूर्ण विश्वास है। बहुत दूरदराज से भक्त माता जी के मन्दिर में माथा टेकते मातारानी उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती है। बहराइच गोंडा बलरामपुर यहां तक नेपाल के भी भक्त बड़ी श्रद्धा पूर्वक माता जी के दरबार में आते हैं ।
मन्दिर के अध्यक्ष पण्डित सच्चिदानन्द तिवारी जी ने बताया मन्दिर के कुल गुरु श्री श्री 1008 पण्डित यदुवंश नाथ शुक्ला गोरखपुर नवरात्रि के प्रथम दिन से ही माता जी की सेवा में लगे रहते है।
नवरात्रि के प्रथम दिन के कार्यक्रम में पण्डित विनोद तिवारी उमेश शुक्ला विश्वरूप मिश्रा घनश्याम जी सैकड़ों की संख्या में भक्त समय माता मन्दिर प्रांगण में उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






