Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 30, 2025 2:37:25 PM

वीडियो देखें

राष्ट्र सेवा का संगम: शाखा संगम

राष्ट्र सेवा का संगम: शाखा संगम

रिपोर्ट : मोहित त्यागी

स्वतंत्र पत्रकार

 

राष्ट्र सेविका समिति के गाज़ियाबाद विभाग द्वारा एक भव्य शाखा संगम का आयोजन 6 अप्रैल 2025 स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर, राजेन्द्र नगर, में संपन्न हुआ। जिसमें 19 ध्वजों के सामने 399 बहनों ने सामूहिक रूप से शारीरिक प्रदर्शन किया।

 

कार्यक्रम में गाजियाबाद के अन्य गणमान्य अतिथि तथा समाज के बंधुओं सहित 500 से अधिक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षा उमा अग्रवाल निदेशक, शांति गोपाल अस्पताल की गरिमामई उपस्थित रही।

 

कार्यक्रम में *परम पूज्य दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा की कृपा पात्र शिष्या, श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर साध्वी सत्यप्रिया गिरी* ने मां दुर्गा और गुरु स्तुति के बाद सभी को रामनवमी पर शुभ कामनाएं दी। साथ ही कहा कि देश सैनिकों की ही तरह सभी बहनों को भी देश की रक्षा में अपने वीरांग स्वभाव को प्रकट करना चाहिए।

 

इस विशेष अवसर पर आज की वक्ता वंदनीय प्रमुख संचालिका शांता अक्का ने राष्ट्र सेविका समिति की विचारधारा, उद्देश्य और सेवाभावी कार्यों पर प्रकाश डाला और सभी बहनों को उनके कर्तव्यों का बौद्ध कराया।

 

यह कार्यक्रम गाज़ियाबाद विभाग की सभी प्रमुख शाखाओं की प्रतिभा, समर्पण और संगठनात्मक एकता का प्रतीक रहा। इसमें समिति की विभिन्न शाखाओं द्वारा प्रस्तुत घोष, योग, आत्मरक्षा, गीत एवं देशभक्ति का उदाहरण प्रस्तुत हुआ।

 

इस तरह के संगम कार्यक्रम में सेविकाओं की साधना, संस्कृति और संकल्प का सजीव चित्रण देखने को मिला। यह अवसर सेविकाओं को एक-दूसरे से प्रेरणा लेने, संगठन के प्रति अपने भाव को और गहरा करने तथा समाज के समक्ष महिला शक्ति का सशक्त स्वरूप प्रस्तुत करने का माध्यम बना।

 

अंत में जय घोष के साथी नारी शक्ति और समाज में ऊर्जा भरने वाला शाखा संगम कार्यक्रम समाप्त हुआ। जोकि अत्यंत व्यवस्थित, संस्कार एवं संगठन का संदेश देने वाला रहा।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *