जयपुर के सीटू राज्य कार्यालय में सेंटर ट्रेड यूनियन सीटू की राज्य कमेटी की विस्तारित मीटिंग राज्य अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। केंद्रीय कमेटी से सीटू राजस्थान के प्रभारी कामरेड एम साईं बाबू उपस्थित रहे।
सरकार की आमजन विरोधी नीतियों को लेकर आंदोलन की तैयारी -जयपुर में सीटू की राज्य कमेटी की विस्तारित मीटिंग सम्पन्न
