पंचायत चुनाव में गवरी राजनीति से उत्पन्न होने वाले नाली, सड़क, खड़ंजा आदि छोटे-छोटे बवाल रोकने के लिए गांव-गांव खाकी की चौपाल लगेगी। विवादित लोगों की सूची तैयार होगी और उन पर पहले आईपीसी की धाराओं से कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज। पंचायत चुनाव में ना हो बवाल इसलिए महाराजगंज जिले के गांव में लगेगी खाकी की चौपाल
