बहराइच – ताइक्वांडो गेम अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण गेम है जिसे लगभग हर बच्चो की इच्छा होती है कि ताइक्वांडो गेम सीख सकें और जैसा कि ताइक्वांडो गेम में स्टेप बाय स्टेप कलर बेल्टों के हिसाब से प्रमोशन मिलता है ऐसे में उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के इन्दिरा स्टेडियम महिला महा विद्यालय के साथ ही बहराइच के अन्य और भी बालिका विद्यायलयों में लगातार इसरार अली, एज़ाज़ अली राकेश गुप्ता व साकिर अली की देखरेख में ताइक्वांडो ट्रेनिग कार्यक्रम चलते रहते है।
इसी के तहत शहर पंचवटी होटल में ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि राकेश टेकड़ीवाल रहें इस कार्यक्रम में ताइक्वांडो से जुड़े बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। वंही उनके अभिभावकों ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की सराहना की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






