नेपाली सेना ने भारतीय सेना को एक लाख मास्क भेट किया। अधिकारियों ने कहा कोरोना को देखते हुए भारत और नेपाल के आपसी भाईचारे और एकता की यह पहल उपयोगी सिद्ध होगी।
सोनौली सीमा के नोमैक्स लैंड ट्रांस नेपाल चीफ रवि पारीक और इसीरि अधिकारी के नेतृत्व में नेपाली सेना ने भारतीय सेना के अधिकारी गोरखपुर के खड़क बहादुर एंड कुंज बहादुर कुंवर मास्क दिया।
उन्होंने मास्क लगाकर संक्रमण से बचाव करने की अपील की नेपाली अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल के समय भारत ने नेपाल की काफी सहायता की, इसी क्रम में नेपाल आर्मी ने दोस्ती और भाईचारे के सम्बन्घ को मजबूत करने के लिए यह मास्क भारतीय सेना को दिया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते उन्होंने कहा कि इससे हर कोई लगाएं जिससे हम कोरोना जैसी बीमारी से बस सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






