छतरपुर। विधायक बिजावर राजेश बबलू शुक्ला ने सभी ब्रेकिंग न्यूज़ बिजावर -: सफाई कर्मियो का किया सम्मान,साबुन,सैनिटाइजर,मास्क और एक पेटी एनर्जी ड्रिंक सफाईकर्मियों को दी अच्छी पहल- रात दिन कोरोना जैसी गंभीर बीमारी में अपनी सेवा दे रहे सफाई कर्मियों का विधायक बिजावर राजेश बबलू शुक्ला ने किया सम्मान, आज बिजावर के डाकखाने चौराहे पर सभी सफाई कर्मियों को सोशल डिस्टेंस के साथ खड़ा करके उन सभी का किया उत्साह वर्धन,विधायक ने सैनिटाइजर,मास्क साबुन,इसके साथ एक पेटी एनर्जी ड्रिंक सभी सफाई कर्मियों को दी,विधायक बोले इस महामारी में हम सभी सुरक्षित हैं तो वह है डॉक्टर,सफाई कर्मियों एवं पुलिस-प्रशासन के कारण हम सभी को इनका उत्साहवर्धन करना चाहिए और राजेश शुक्ला ने यह भी कहा है कि जैसे ही बाजार खुलते हैं इसके बाद हम सभी सफाई कर्मियों को एक पूरी ड्रेस किट अपनी तरफ से देंगे,इस मौके पर एसडीएम डीपी द्विवेदी, एसडीओपी बिजावर,सीएमओ नगर परिषद,सहित बिजावर पुलिस मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






